18 December 2024

तारक मेहता शो में हुआ कुछ ऐसा , देख कर भड़क गए लोग | Boycott Tmkoc हुआ ट्रेंड

तारक मेहता शो में हुआ कुछ ऐसा , देख कर भड़क गए लोग | Boycott Tmkoc हुआ ट्रेंड –

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के हाल ही के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो देखने वाले भड़क गए और उन्होंने शो को बॉयकॉट ( Boycott Tmkoc ) करने की मांग कर दी |

क्या है पूरा मामला –

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल की पत्नी दया भाभी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी पिछले कई वक्त से शो में नहीं दिख रही है जिस वजह से उनके फैन्स हमेशा से उनके शो में वापिस लौटने की मांग कर रहे है |

अभी तारक मेहता शो में चल रही कहानी के अनुसार दया भाभी अपने मायके से वापिस आने वाली होती है जिसको लेकर सभी फैन उन्हें वापिस शो में देखने के लिए बहुत उत्सुक थे लेकिन फिलहाल के एपिसोड में दिखाया जाता है कि दया भाभी अभी भी अपने मायके से वापिस नही आई क्युकी उनकी मां ने उन्हें वही पर रोक लिया जिस वजह से जेठालाल अपने साले सुंदर पर भड़क जाते है और गुस्से में बोलते है की अगर दया जल्द से जल्द वापिस नही आई तो वो दया को तलाक दे देंगे |

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देख रहे दर्शकों को इस बार लग रहा था की दया भाभी वापिस आ जायेगी लेकिन शो के मेकर्स की इस बात से दर्शक भड़क उठे और उन्होंने शो को बॉयकॉट करने की मांग कर डाली।

एक ही कहानी बार बार दिखाना –

कुछ दर्शकों के मुताबिक अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के मेकर्स के पास कुछ भी अच्छा दिखाने को नही रह गया है शो में एक ही कहानी को बार बार दिखा रहे है जिससे शो दिन व दिन बोरिंग बनता जा रहा है |

शो के मेकर्स दया भाभी को वापिस लाने को लेकर दर्शकों को पहले भी गुमराह कर चुके है शो में ऐसा पहले भी दिखाया जा चुका है जिसमे दया भाभी शो में आने ही वाली होती है फिर एकदम से पता लगता है कि  किसी वजह से वो नहीं आ रही है।

Boycott Tmkoc –
Boycott Tmkoc

इस घटना के बाद ट्विटर पर Boycott Tmkoc ट्रेंड करने लगा कुछ यूजर्स ने लिखा की शो के मेकर्स अब दर्शकों को बेवकूफ बना रहे है उनके पास दिखाने को कुछ नही रह गया है इसलिए अब वो सिर्फ शो की हाइप बढ़ाने के लिए वही घिसी पिटी कहानी बार बार रिपीट कर रहे है ।

आपका इस घटना पर क्या कहना है कमेन्ट करें|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *