16 December 2024
chahat Pandey

क्या हुआ जब 1 मिलियन फॉलोवर्स वाली अभिनेत्री ने लड़ा चुनाव | Chahat Pandey

इस बार मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा के चुनाव में कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश के लोगो का ध्यान अपनी ओर खींचा मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से एक ऐसी अभिनेत्री से चुनाव लडा जिनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है ।

कौन है ये अभिनेत्री –

इनका नाम चाहत पांडे है ये पेशे से एक अभिनेत्री है इनके सोशल मीडिया पर कई फॉलोवर्स है साथ ही ये आम आदमी पार्टी से मध्य प्रदेश की दमोह विधानसभा के चुनाव की प्रत्याशी के रूप में इस बार चुनाव लड़ रही थी इनके सामने बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया चुनावी मैदान में थे वही कांग्रेस से विधायक अजय टंडन थे |

Chahat Pandey के धारावाहिक –

Chahat Pandey राजनीति में आने से पहले कई tv धारावाहिकों में काम कर चुकी है उन्होंने अपने करियर की शुरुवात 17 साल की उम्र से की थी वो पवित्र बंधन , सावधान इंडिया , अलादीन , क्राइम पेट्रोल और राधा कृष्णन जैसे कई धारावाहिकों में नजर आ चुकी है।

चुनाव का नतीजा –

Chahat Pandey की सोशल मीडिया फॉलोइंग देख कर सबको लग रहा था की वो चुनाव में काफी वोट बटोरेंगी लेकिन जब चुनाव का रिजल्ट आया तो सभी हैरान रह गए

बीजेपी के जयंत मलैया को 112270, कांग्रेस के अजय टंडन को 60927, और चाहत पांडेय को सिर्फ 2292 वोट ही मिले ।

 

 

चुनाव के इस नतीजे ने सबको सहमा दिया है। कई लोग Chahat Pandey की सोशल मीडिया फॉलोइंग को देखकर सोच रहे थे कि उन्हें बहुत सारे वोट मिलेंगे, लेकिन वास्तविकता में उन्हें बहुत कम वोट मिले हैं। यह नतीजा दिखा रहा है कि फॉलोवर्स की संख्या और चुनावी वोट की संख्या में अंतर हो सकता है। इससे हमें यह समझ में आता है कि सोशल मीडिया पर बहुत सारे फॉलोवर्स होने से हमेशा चुनावी सफलता का गारंटी नहीं होती है। चुनाव जीतने के लिए, एक प्रत्याशी को अपनी नीतियों, कार्यक्रमों, और जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना होता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *