Patanjali –
Patanjali की तरफ से पतंजलि फूड्स को लेकर चलाये जा रहे झूठे और भ्रामक विज्ञानपनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई है कोर्ट ने कहा कि आदेशों के बाद भी ऐसे भ्रामक विज्ञानपन प्रकाशित करना बिल्कुल ही गलत है सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी Patanjali को उनके द्वार चलाये जा रहे भ्रामक विज्ञानपनों को रोकने का आदेश दिया था तब Patanjali आयुर्वेद के वकील ने इस आदेश को स्वीकार किया था लेकिन इसके वाबजूद भी ऐसे विज्ञानपनों को बंद नहीं किया गया।
Old Case –
दरअसल नवंबर 2023 को पतंजलिके भ्रामक विज्ञानपनों पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से आपत्ती लगाते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी तब सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई थी लेकिन इसके वाबजूद भी ऐसे विज्ञानपन चल रहे थे सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि Patanjali अपने भ्रामक विज्ञानपनों और झूठे दावों से देश को गुमराहकर रही है ये दुर्भाग्य पूर्ण है और इस मामले में सरकार को सख्त कार्यवाई करनी चाहिए।
Court Order –
इसके साथ ही कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद की दवाओं के विज्ञानपन पर रोक लगाने का आदेश दिया, कोर्ट ने स्वामी रामदेव और कंपनी के MD आचार्य बालकृष्ण को नोटिस जारी किया है नोटिस में उनसे सवाल किया गया है कि उनके खिलाफ क्यों अवमानना की कार्यवाही नहीं की जानी चाहिए। इस मामले पर दो हफ्ते बाद विचार किया जाएगा।
CLICK TO READ THIS – 12 दिन की बैटरी लाइफ और एमोलेड डिस्प्ले के साथ वन प्लस ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच
सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पतंजलि फूड्स के शेयर 4% से अधिक नीचे लुड़क गए मंगलवार को ये स्टॉक 1622 रुपये पर बंद हुआ था लेकिन बुधवार को इस स्टॉक ने 1564 रुपये पर लाल निशान के साथ शुरू किया पिछले एक साल में इन शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली है पिछले एक साल में पतंजलि फूड्स के शेयर 65% से अधिक बढ़े हैं ।