Ashneer Grover Vs Anupam Mittal :
कुछ दिन पहले शार्क टैंक सीजन 3 के एक एपिसोड में शार्क अनुपम मित्तल ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे देखकर शार्क टैंक के पहले सीजन के शार्क और Bharat Pay के एक्स को-फाउन्डर अश्नीर ग्रोवर भड़क गए और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया।
अभी हाल में एक्स ( ट्विटर ) पर एक फैन ने वीडियो ( Ashneer Grover Vs Anupam Mittal ) पोस्ट किया जहां अशनीर ग्रोवर मंच पर सभी दर्शकों के सामने अनुपम मित्तल को उनके ऊपर की गई बात का जवाब देते नजर आए हैं।
Anupam Mittal का बयान –
दिन पहले शार्क टैंक के एक एपिसोड में जब एक फाउन्डर अपनी कंपनी के लिए फंडिंग लेने आता है जिसका प्रोडक्ट लोगों के गुस्से को शांत करने के बारे में होता है तो उस पिच के स्टार्ट में उस कंपनी का फाउंडर बोलता है ” शार्क आपको भी ऐसा गुस्सा आता होगा। ” तब शार्क अनुपम मित्तल बोलते हैं “जिसको आता था वो गया।” अनुपम की इस बात पर वहाँ मौजूद अन्य शार्क हंसने लगते है इसके बाद अनुपम Sorry भी बोलते है।
Ashneer Grover का पलटवार –
इस बात से लोग अनुमान लगा रहें हैं कि ये बात उन्होंने पहले सीजन में शार्क रहे अश्नीर ग्रोवर के बारे में बोली है और जब अभी हाल ही में इस बारे में अश्नीर ग्रोवर से इस बारे में पूछा जाता है तो वो बोलते हैं “मित्तल साहब की उमर हो गई है और गुस्से वाला चला गया ये तो सच है ना गलत तो कुछ भी नहीं बोला मित्तल साहब ने तुम सब तो ठंडे हो तभी तो पहले सीज़न की टीआरपी देख लो और दूसरे सीज़न की टीआरपी देख लो सब पता चल जाएगा।”
और इसके बाद बो बोलते हैं “मित्तल साहब को एक बात और बताना चाहूंगा, जो पहले सीज़न में चला गया वो GOAT था और तुम सब तीसरे सीज़न में भी ऑडिशन ही कर रहे हो शार्क बनने के लिए”।
Ashneer Grover Vs Anupam Mittal की इस जानकारी पर आपका क्या कहना है और आप किस की बात से ज्यादा सहमति रखते है कमेन्ट में बताएं ।