OnePlus Watch 2 :
OnePlus कंपनी के द्वारा 26 फरवरी 2024 को एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की गई है जिसका नाम है OnePlus Watch 2
ये स्मार्टवॉच कई नए फीचर्स और अपग्रेड के साथ लॉन्च हुई है, साथ ही इसमें कई हेल्थ से संबंधित फीचर्स भी दिए गए हैं, इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, पॉलीओडामीटर सेंसर, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर जैसे कई फीचर्स हैं।
OnePlus Watch 2 के फीचर्स –
वनप्लस वॉच 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 1.43 का एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलता है इसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है इसमें आपको 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले देखने को मिलती है वॉच की 1000 पीक ब्राइटनेस लेवल और 2.5डी सैफयार क्रिस्टल स्क्रीन है इस प्रीमियम वॉच में स्नैपड्रैगन W5 SoC के साथ BES2700 चिपसेट भी दिया गया है।
OnePlus Watch 2 में आपको 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, साथ ही इस वॉच में 500mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 7.5 चार्जिंग फीचर दिया गया है, जिसके द्वारा इस वॉच को फुल चार्ज करने के लिए केवल 60 मिनट का समय लगता है इसे यूएसबी टाइप सी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।
OnePlus Watch 2 की बैटरी –
ये स्मार्ट वॉच मिलिट्री ग्रेड स्टिलनेस स्टील बॉडी के साथ आती है भारी उपयोग में इस स्मार्ट वॉच को 2 दिन इस्तमाल किया जा सकता है , सामान्य मोड में इसकी बैटरी 100 घंटे तक चलती है और पावर मोड में तो इसकी बैटरी 12 दिन तक चल सकती है।
[ CLICK TO READ THIS – Anupam Mittal के गुस्सैल बोलने पर भड़के Ashneer Grover , भरे मंच पर दिया गुस्से से भरा जवाब। ]
OnePlus Watch 2 की कीमत –
वनप्लस वॉच 2 आपको ब्लैक स्टील और रेडियंट स्टील दो कलर में देखने को मिलती है OnePlus Watch 2 का प्राइस 24,999 रुपये है यह वॉच कुछ चुनिंदा देशों में 4 मार्च से अमेज़न, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल, मिंट्रा, वनप्लस ऑनलाइन और किसी भी ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।