21 December 2024
Pankaj Udhas

Pankaj Udhas Death : मशहूर गजलों के गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन

Pankaj Udhas Death :

भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री के महान गायक Pankaj Udhas अब हमारे बीच नहीं रहे 26 फरवरी 2024 सोमवार की सुबह 11 बजे उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली
उनकी बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सबको ये जानकारी दी।

बताया जा रहा है कि काफी समय से वो कैंसर से जूझ रहे थे पंकज उधास के निधन पर सारा देश दुख प्रकट कर रहा है।

Pankaj Udhas के कुछ मशहूर संगीत –

1. चिठ्ठी आई है
2. जीयें तो जीयें कैसे
3. ना कजरे की धार
4. दिल देता है रो रो दुहाई।

उपलब्धि –

उनकी इस प्रतिभा की सराहना करते हुए साल 2006 में पंकज उधास को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया था।

Pankaj Udhas का जन्म –

17 मई 1951 को पंकज उधास का जन्म गुजरात में हुआ था ये अपने तीन भाईयों में सबसे छोटे थे उन्होंने सबसे पहले ए मेरे वतन के लोगों गीत गाया था जिसके लिए उनकी खूब प्रशंसा की गई थी साथ ही तब पंकज उधास की पहली कमाई 51 रुपये हुई थी।

कुछ और समय गायकी सीखने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में आने का सोचा जिसके लिए उन्हें तकरीबन 4 – 5 साल संघर्ष करना पड़ा।

[ CLICK TO READ THIS – Anupam Mittal के गुस्सैल बोलने पर भड़के Ashneer Grover , भरे मंच पर दिया गुस्से से भरा जवाब। ]

Pankaj Udhas का पहला गाना –

इसके बाद पंकज उधास जी को एक फिल्म में एक गाना गाने का मौका मिलता है गाने का नाम था “चिट्ठी आई है” ये गाना उस समय सुपर हिट हुआ इस गाने से इन्हें बहुत प्रसिद्धि मिली जिसके बाद उनके द्वारा कई मशहूर गाने हमें सुनने को मिले।

1982 में इनकी शादी फरीदा जी से हुई थी इनकी दो बेटियां हैं नायाब उदास और रेवा उदास।

मनोरंजन जगत में पंकज जी के योगदान की वजह से उन्हें सदा याद रखा जाएगा।

RIP Pankaj Udhas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *