20 December 2024
सुहागरात पर दुल्हनों ने कर दिया इतना बड़ा कांड

सुहागरात पर दुल्हनों ने कर दिया इतना बड़ा कांड || depth24

सुहागरात पर दुल्हनों ने कर दिया इतना बड़ा कांड –

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दो सगे भाइयों की एक ही दिन हुई थी शादी , लेकिन सुहागरात पर दुल्हनों ने कर दिया इतना बड़ा कांड की जानकर हैरान हो जाएंगे आप ।

ये घटना हरदोई के टड़ियावां इलाके के भड़ायलगांव की है यहां रहने वाले नरेश पाल के दो बेटे है प्रदीप और कुलदीप प्रदीप की उम्र 30 वर्ष और कुलदीप की उम्र 27 वर्ष है प्रदीप दिल्ली में फैक्ट्री में काम करता है जबकि छोटा बेटा कुलदीप गांव में ही रहता है |दोनो भाईयो की शादी न हो पाने की वजह से पूरा घर चिंतित रहता था

तभी एक दिन कुलदीप की मां के फोन पर एक कॉल आता है कॉल करने बाला अपना नाम रवि बताता है और दोनो भाईयो की शादी कराने की बात करता है बदले में 80000 रुपए मांगता है दोनो भाईयो की एक साथ शादी की बात को लेकर घर वाले मान जाते है इसके बाद लड़कियों की फोटो देखकर बात पक्की हो जाती है और गांव के ही एक मंदिर में दोनो भाईयो की शादी करवा दी जाती है

शादी की रात सारे घर वाले खाने के लिए बैठते है और खाने के बाद बेहोश हो जाते है दूसरे दिन जब उन्हें होश आता है तो दोनों काही नहीं दिखती काफी समय तक तलाशने के बाद भी दुल्हनों का कोई पता नहीं लगता इतने मे घर वालों को पता चलता है की घर मे शादी के लिए बनवाये गए गहने और पैसे भी गायब है तब घर वालों को समझ आता है कि उनके साथ एक बहुत बाद फ्रॉड हुआ है |

खाने की पड़ताल की जाती है तो पता चलता है की खाने में जहर मिला हुआ है जिस व्यक्ति ने दोनो भाइयों की शादी करवाई थी वो भी फरार है इस घटने की रिपोर्ट पुलिस ने दर्ज की है और साथ ही गुनेहगारओ को जल्द हिरासत में लेने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *